जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज भी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना जताई है।
विभाग के अनुसार, 8 जुलाई को जयपुर, अजमेर, दौसा, अलवर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, झालावाड, कोटा, बारां जिलों में कहीं-कहीं पर तेज सतही हवा 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हालांकि, नौ जुलाई को बारिश का अलर्ट नहीं है। इसके बाद 10 जुलाई के लिए नौ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, बूंदी, भीलवाडा, चित्तौडगढ, कोटा, बारां और झालावाड में कहीं तेज और कहीं मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।