








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में गर्मी अब अपने असली रंग दिखाने वाली है। असल में, पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो गया है। ऐसे में गर्मी के तेवर तीखे होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में हीटवेव की तीव्रता बढ़ने ओर क्षेत्र में भीषण गर्मी का दौर चलने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कई भागों में हीटवेव तथा कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव चलने की प्रबल संभावना है। तापमान भी 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
विभाग के अनुसार, प्रदेश में आगामी 17 व 18 अप्रेल को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक बार फिर अंधड़ चलने और कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बौछारें गिरने की आशंका है। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं थंडरस्टोर्म/मेघगर्जन व हल्की-मध्यम आंधी दर्ज होने की संभावना है। जबकि पश्चिमी मैदानी इलाकों में 16 व 17 अप्रेल इस दौरान सतही गर्म हवाएं चलने पर दिन और रात में पारा सामान्य से अधिक रहने की आशंका है।





