





जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में चल रही उत्तरी हवाओं ने गर्मी से राहत दिला दी है। इसके असर से कई शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में हवा की दिशा उत्तर से पश्चिमी हो सकती है। इससे तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
विभाके अनुसार, प्रदेश के दक्षिण पूर्व हिस्सों में बादल छाए रहने तथा 2 व 3 अप्रैल को उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने व शेष भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इससे राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट हो सकती है। अप्रेल के दूसरे सप्ताह यानी 4 से 10 अप्रेल भी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।





