जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सर्दी सितम ढाने लगी है। सर्द हवाओं के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने नए साल यानी एक जनवरी से सर्दी का असर और बढने के संकेत दिए है। विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार, एक जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर व कोहरे का असर देखने को मिलेगा। इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश शहरों का न्यूनतम (रात का तापमान) 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो गया है। वहीं, चार शहरों का रात का पारा 5 डिग्री के आस-पास दर्ज किया गया। इसके अलावा 14 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया।