Jaipur. Abhayindia.com राजस्थान में मानसून अपनी विदाई की बेला में आज 15 जिलों में बरसेगा। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में आमतौर पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, आज अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तोड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही और उदयपुर जिलों में बारिश की संभावना है।
इधर, स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के अलावा देश के अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी, पूर्वोत्तर भारत, गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी गुजरात, तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसी तरह पश्चिमी गुजरात के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु, लक्षद्वीप, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश हो सकती है।