Friday, May 3, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में आज बजेगी चुनावी रणभेरी, भगवा रंग की गाड़ी में सवार...

राजस्‍थान में आज बजेगी चुनावी रणभेरी, भगवा रंग की गाड़ी में सवार होकर आएंगे मोदी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Jaipur. Abhayindia.com राजस्‍थान विधानसभा चुनाव-2023 की रणभेरी आज बजने वाली है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी राजधानी जयपुर में आज परिवर्तन संकल्‍प यात्रा के समापन अवसर पर दोपहर दो बजे सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मोदी प्रदेश में सत्‍ता परिवर्तन का आह्वान करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी धानक्या स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय के स्मारक स्थल जाएंगे। यहां पं. उपाध्याय के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी देखेंगे और इसके बाद सभास्थल पहुंचेंगे। वे यहां हेलीपेड से भगवा रंग में रंगी खुली गाड़ी में सवार होंगे और करीब 700 मीटर की दूरी तय कर मंच पर पहुंचेंगे। यहां बनाए गए तीन डोम में 50 हजार कुर्सियां लगाई गई है। केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रविवार को व्यवस्था देखने पहुंचे। आपको बता दें कि डोम को 42 ब्लॉक में बांटा गया है और सभी में व्यवस्था की जिम्मेदारी महिलाएं संभालेंगी। महिला आरक्षण बिल पास होने के उपलक्ष्य में यहां नारी शक्ति वंदन भी होगा।

सांगानेर में दादिया गांव वाटिका में सोमवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के दौरान दौरान यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है।

-वाटिका रोड अंडरपास के दोनों तरफ बने जयपुर रिंग रोड पर चढ़ने और उतरने वाले स्थान से लेकर कार्यक्रम स्थल की तरफ प्रथम अंडरपास तक सर्विस रोड नो व्हीकल और नो पार्किंग जोन रहेगा।

-प्रथम अंडरपास से चतुर्थ अंडरपास तक कार्यक्रम स्थल की तरफ रिंग रोड के नीचे बनी सर्विस रोड और समानांतर सड़क नो व्हीकल और नो पार्किंग जोन रहेगी।

-धानक्या गांव में कार्यक्रम के दौरान हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक मुख्य मार्ग पर नो व्हीकल और नो पार्किंग जोन रहेगा।

-यातायात के अत्यधिक दबाव होने पर कार्यक्रम स्थल के पास मुख्य मार्गों पर चलने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों पर संचालित किया जाएगा।

-कार्यक्रम में आने वाले वाहन निर्धारित पार्किंग पर पार्क कर सकेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular