जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून अब विदाई की ओर है। विदाई की बेला भी कई इलाकों में मानसून की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, हालांकि मानसून की चाल सुस्त हो रही है लेकिन गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी जिलों में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन गुरुवार से हिमालय की ओर शिफ्ट होने से राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। आने वाले दिनों में पूर्वी प्रदेश के जिलों में हल्की बारिश होने तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में मौसम शुष्क रहेगा।
इधर, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत, महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश में छिटपुट बारिश हो सकती है।