








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम कई रंग दिखा रहा है। कहीं पर हीटवेव का जोर चल रहा है तो कहीं पर आंधी व बारिश का दौर चल रहा है।
इस बीच, मौसम विभाग ने आज सात जिलों में हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में हीटवेव चलने की संभावना है। वहीं, कुछ पूर्वी जिलों में आंधी व बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार, प्रदेश में प्री मानसून की बारिश 20 जून के बाद हो सकती है। मानसून का दौर अगस्त के आखिर तक चलेगा।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार, देश में इस बार 104 प्रतिशत बारिश की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश होगी।





