Sunday, December 22, 2024
Hometrendingराजस्‍थान मौसम का ताजा अपडेट : 14 जिलों में बारिश, 1 जिले...

राजस्‍थान मौसम का ताजा अपडेट : 14 जिलों में बारिश, 1 जिले में ओले गिरने का अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते मौसम के मिजाज में बदलाव आ गया है। मौसम विभाग की ओर से शाम सवा पांच बजे जारी ताजा अपडेट में अगले तीन घंटे में 14 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, एक जिले में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन घंटे में जयपुर, दौसा, अजमेर, टोंक, बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा, पाली, सिरोही, जालोर, चित्‍तौडगढ, राजसमंद में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, टोंक जिले में ओले गिरने क आशंका है।

विभाग के अनुसार, आज पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक वर्षा सुजानगढ़ (चूरू) में 47 मिमी दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जालौर में 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस संगरिया (हनुमानगढ़) में दर्ज किया गया। आज 0830 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 54 से 84 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular