




जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम अब करवट बदलने वाला है। हालांकि, आज दो जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है लेकिन इसके बाद 13 से 15 मार्च तक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तीन संभागों में बारिश होने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को बाड़मेर और जालोर में बुधवार को भी हीटवेव का असर रहेगा। इससे पहले मंगलवार को बाड़मेर में 41 डिग्री और जालोर में 40 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटों के दौरान 19 शहरों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। इस बीच, 13 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 14 व 15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग व जैसलमेर-फलोदी क्षेत्र में दोपहर बाद बारिश की संभावना है।
विभाग ने किसानों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। बारिश से खुले में रखी रबी की फसल को नुकसान हो सकता है इसलिए किसानों को फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी है। वहीं, तेज गर्मी होने से उन उन फसलों को नुकसान की आशंका जताई है जो पकी हुई नहीं है।





