







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सर्दी का सितम कम नहीं हो रहा, बल्कि और बढ़ रहा है। इससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होने लगा है। सोमवार को प्रदेश के आठ जिले कोल्ड-डे रहे। नए साल के मद्देनजर हालांकि बाजारों में लोगों की चहल-पहल रही। वहीं, अधिकांश लोग सर्दी से बचने के लिए घरों में ही दुबके रहे। इस बीच, मौसम विभाग ने मंगलवार को 12 जिलों में कोहरे और कोल्ड-डे का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 2 जनवरी को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा, धौलपुर, भरतपुर, भीलवाड़ा, अलवर में भी कोहरा रहेगा तथा शीत दिन के चलते ठंडी हवाएं चलेगी।
विभाग ने इससे पहले सोमवार को अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं और हनुमानगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।



