







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के कई क्षेत्रों में दिन और रात के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज 22 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, आज पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में मेघगर्जन, वज्रपात, झोंकेदार हवा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार की हवा चल सकती है।





