







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम के मिजाज में बदलाव आ गया है। यह बदलाव कल भी देखने को मिल सकता है। आज प्रदेश के सात जिलों हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, जोधपुर, जयपुर, दौसा और झुंझुनूं के कुछ क्षेत्रों में सुबह से आसमान पर बादल छा गए। इस दौरान बारिश होने से सर्द अहसास बढ गया।
आपको बता दें कि इससे पहले कल बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, सुजानगढ, सरदारशहर, तारानगर, रतनगढ और जोधपुर में बारिश होने से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर कल से कम हो जाएगा। ऐसे में प्रदेश में मौसम आमतौर पर साफ रहेगा।



