जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सर्दी का असर बरकरार है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अगले 10 दिन तक सर्दी का अहसास तेज रहने की संभावना है। विभाग के अनुसार, 14 जनवरी की शाम से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से उदयपुर, कोटा के साथ जयपुर संभाग के आंशिक हिस्से में बादल छा सकते हैं। इस सिस्टम का असर 15 जनवरी को भी देखने को मिल सकता है। 21-22 जनवरी तक प्रदेश में दिन ठंडे रहने का अनुमान है।
विभाग के अनुसार, 15 जनवरी से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उदयपुर, कोटा के अलावा जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छाने और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।इससे पहले 13 जनवरी को अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कोहरा छाए रहने की आशंका है।