Sunday, December 22, 2024
Homeराजस्थानराजस्थान को जल्द मिलेंगे 3750 पटवारी, शीघ्र होने वाली है भर्ती

राजस्थान को जल्द मिलेंगे 3750 पटवारी, शीघ्र होने वाली है भर्ती

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि राजस्वकर्मी सरकारी जमीन की सुरक्षा एवं उसका समुचित उपयोग सुनिश्चित करें।  जमीन जिस रुप में दर्ज है, उसी रुप में उसका उपयोग हो।  सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त योग्य नहीं है।  राजस्वकर्मी अपने मूल कार्यो पर ध्यान दें तथा धारा 91 के तहत शक्तियों का पूरा उपयोग करें।

राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बुधवार को भीलवाड़ा कलेक्टे्रट सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि पटवारियों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है तथा राज्य को 3 हजार 750 पटवारी शीघ्र ही मिलेंगे। पटवारियों से राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति भी की जा रही है। वरिष्ठ राजस्व निरीक्षकों से नायब तहसीलदार के शत-प्रतिशत रिक्त पद भरे जायेंगे।

उन्होंने कहा कि पद रिक्त हैं फिर भी हमें लक्ष्य हांसिल करने हैं।  राजस्वकर्मी नियम, कानून के माध्यम से कर्तव्य पर खरे उतरें।  जनमानस को साथ लेकर सामूहिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular