Thursday, January 16, 2025
Hometrendingराजस्‍थान : आज 13 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट

राजस्‍थान : आज 13 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। इसी क्रम में मौसम विभाग केन्‍द्र जयपुर ने शुक्रवार को प्रदेश के 13 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

विभाग के अनुसार, शुक्रवार को जयपुर, अजमेर, नागौर, सीकर, टोंक, दौसा, सीकर, भरतपुर, बूंदी, करौली, कोटा, बारां, धौलपुर और सवाईमाधोपुर जिलों में बारिश की संभावना है। विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है।

इससे पहले गुरुवार को राजधानी जयपुर में रात करीब 10.15 बजे अंधड़ के साथ कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई। बारां जिले के मऊ क्षेत्र के कराडिया गांव में शाम को तूफानी बारिश से कई मकानों के टीनटप्पर उड़ गए। अंधड़ से कई पेड़ व खंभे भी टूट गए। छबड़ा क्षेत्र में कई गांवों में कच्चे मकान ढह गए। अजमेर शहर में शाम को अचानक तेज बारिश के साथ ओले गिरे।

पूर्व मंत्री भाटी ने पीडब्‍ल्‍यूडी के अधिकारियों को खूब सुनाई खरी-खरी, घेराव के बाद हुआ समझौता

मानसून का रूट : केरल पहुंचा, अब पहुंचेगा कर्नाटक, 17 को गोवा-मुंबई और 3 को करेगा राजस्‍थान में प्रवेश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular