Sunday, May 11, 2025
Hometrendingराजस्थान : कांग्रेस में हजारों नेता होंगे राजनीतिक नियुक्तियों की दौड़ से...

राजस्थान : कांग्रेस में हजारों नेता होंगे राजनीतिक नियुक्तियों की दौड़ से बाहर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार कर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को अभी थोडा और इंतजार करना पड़ेगा। प्रदेश प्रभारी अजय माकन के संकेतों से लगता है की अब 30 हजार से ज्यादा होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों की कवायद अब दोबारा से शुरू होगी जिसमे थोडा वक्त लग सकता है। 

इसका जिम्मा PCC के जिला प्रभारियों को दिया गया है हालांकि पार्टी के अंदर खाने चल रही चर्चाओं की माने तो राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सत्ता और संगठन ने एक फार्मूला तैयार कर बीच का रास्ता निकाला है जिसके लिए स्थानीय निकाय चुनाव संपन्न होने का इंतजार किया जा रहा है। वैसे एक और बड़ी समस्या जो सामने आ रही है वो है की कार्यकर्ताओं की संख्या लाखों में है और जिला स्तरीय राजनीतिक नियुक्तियां महज 30 हज़ार हैं।

सूत्रों की मानें तो पार्टी में टी हुए एक फॉर्मूले के मुताबिक जिन कार्यकर्ताओं को जिला परिषद, पंचायत समिति, नगर निगम व स्थानीय निकाय चुनाव में टिकट मिल चुका है उन नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिला स्तरीय राजनीतिक नियुक्तियों से बाहर रखा जाएगा। अकेले इसी माह हों रहे 90 निकायों के तीन हज़ार से ज्यादा से ज्यादा वार्डों में चुनाव हो रहे हैं। पार्टी यहां 3 हज़ार से ज्यादा नेता और कार्यकर्ताओं को टिकट देगी।

ऐसे में एक मोटे अनुमान के मुताबिक छह नगर निगम, जिला परिषद चुनाव, पंचायत चुनाव और बीते साल दिसंबर माह में हुए 50 निकायों और अब 90 निकायों में लगभग 10 हज़ार नेताओं और कार्यकर्ताओं को टिकट देकर चुनावों में खपाने की बात कही जा रही है। जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं दिया गया है उन नेताओं को जिला स्तरीय राज नियुक्तियों में एडजस्ट किया जाएगा। राजनीतिक नियुक्तियों के लिए 90 निकायों में टिकट वितरण होने के बाद नए सिरे से कवायद शुरू होगी।

वहीं प्रदेश प्रभारी अजय माकन के बयान के बाद जिलों में संगठन के उन नेताओं और कार्यकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ जो जिला स्तर पर विधायकों और अन्य नेताओं के द्वारा पहले तैयार की गई सूचियों में स्वयं को एडजस्ट मानकर चल रहे थे, लेकिन अब जिला प्रभारियों के द्वारा राजनीतिक नियुक्तियों की कवायद दोबारा शुरू करने और सूचियां दोबारा तैयार करने से फिर से नेताओं और कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियों में एडजस्ट होने के लिए भागदौड़ करनी पड़ेगी।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular