







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सर्दी ने सबकी धूजणी छुड़ा दी है। रविवार को प्रदेश भर में कोल्ड डे रहा। अधिकांश हिस्सों में जबर्दस्त कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम रही।
मौसम विभाग के अनुसार, 17 जनवरी से कोहरा थोड़ा कम होगा। इसके साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे। इससे अगले तीन–चार दिनों तक सर्द हवाएं चलेंगी।
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान (डिग्री)
बीकानेर 3.5
फतेहपुर 3.1
नागौर 3.3
धौलपुर 2.7
टोंक 4.9
बूंदी 4.9
अजमेर 4.7
सीकर 4.4
सवाईमाधोपुर 5.7
सिरोही 5.9
जयपुर 6
अलवर 7.2
सीकर 4.5
चुरू 5.5
पिलानी 5.9
जोधपुर 8.5



