Tuesday, March 18, 2025
Homeराजस्थानराजस्‍थान : कोरोना की दूसरी लहर, एक माह में दस गुना बढ़...

राजस्‍थान : कोरोना की दूसरी लहर, एक माह में दस गुना बढ़ गए कोरोना मरीज

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का असर अब पूरी तरह सामने आने लगा है। बीते एक माह में एक्टिव केस बढ़कर 10 गुना हो गए है। आपको बता दें कि 1 मार्च को यहां 1304 मरीज उपचाराधीन थे। वहीं, 2 अप्रैल को यह संख्या बढ़कर 10 हजार 484 हो गई। गंभीर बात यह भी है कि पिछले बीते 2 मार्च को 102 नए केस मिले थे। जबकि, 2 अप्रैल को यह आंकड़ा 1400 को पार कर गया। जयपुर, जोधपुर, कोटा, डूंगरपुर और उदयपुर में रोजाना 100 से ज्यादा पॉजिटिव मिल रहे हैं।

इस बीच, स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जिन निजी अस्पताल में 60 या इससे ज्यादा बेड हैं। उनमें कुल क्षमता के 10 प्रतिशत और ICU में 10 प्रतिशत बेड कोविड-19 मरीजों के के लिए रिजर्व रखें।

ध्‍यान रहे कि प्रदेश में अभी 10 484 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 1 हजार 891 एक्टिव केस जयपुर में हैं। जोधपुर में 1451 एक्टिव केस हैं। इसी तरह अजमेर में 616, अलवर में 237, बांसवाड़ा में 179, बारां में 178, बाड़मेर में 50, भरतपुर में 47, भीलवाड़ा में 506, बीकानेर में 131, चित्तौड़गढ़ में 334 और चूरू में 10 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular