








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में इसी साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस में अपने प्रत्याशियों के चयन के लिए महामंथन शुरू हो गया है। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी रविवार से प्रदेश के दौरे पर है। कमेटी यहां 31 अगस्त तक मैराथन बैठकें कर टिकट के दावेदारों के नाम पर चर्चा करेंगे। इस कमेटी के अध्यक्ष सांसद गौरव गोगोई हैं, जबकि गणेश गोडियाल और अभिषेक दत्त बतौर सदस्य शामिल हैं।
यह कमेटी आज पार्टी के वॉररूम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य नेताओं के साथ बैठक कर दावेदारों के नामों पर चर्चा कर रहे हैं। इसी क्रम में कमेटी की 29 अगस्त को अजमेर, बीकानेर, सीकर और जयपुर संभाग के नेताओं के साथ बैठक होगी।
इसी तरह 30 अगस्त को भरतपुर, जोधपुर, कोटा और पाली संभाग के नेताओं के साथ बैठक होगी। 31 अगस्त को उदयपुर शहर में बांसवाड़ा और उदयपुर संभाग के नेताओं के साथ स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी।
बताया जा रहा है कि स्क्रीनिंग कमेटी चार दिन तक महामंथन के बाद टिकट के दावेदारों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति को सौंप देगी।





