Thursday, January 16, 2025
HometrendingRajasthan Police : अकादमी में खुलेगा साइबर अपराध जांच केन्द्र

Rajasthan Police : अकादमी में खुलेगा साइबर अपराध जांच केन्द्र

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेशवासियों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने तथा साइबर अपराधों की जांच के लिए राजस्थान पुलिस अकादमी (Rajasthan Police Academy) में साइबर अपराध जांच केन्द्र (Cyber Crime Investigation Centre) की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र के लिए 11.73 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

यह केन्द्र कानून प्रवर्तन एजेन्सियों, साइबर सुरक्षा पेशेवरों, कानूनी विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और उद्योग प्रतिनिधियों जैसे विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों की राय लेगा। साथ ही, बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों को अनुसंधान में दक्ष बनाएगा।

इसके अतिरिक्त अकादमी में स्थित स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का भी निर्माण होगा। यह 400 मीटर लम्बाई और 8 लेन का होगा। इसके निर्माण में 7.50 करोड़ रुपए की लागत आएगी। आपको बता दें कि गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular