राजस्थान abhayindia.com राजस्थान पुलिस ने बॅालीवुड मशहूर एक्ट्रेस पायल रोहतगी को ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के बूंदी जिले की पुलिस ने बॅालीवुड मशहूर एक्ट्रेस व बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी खुद पायल ने ट्विटर पर दी है। पायल ने ट्वीट करते हुए अरेस्ट होने की बात को कंफर्म की है।
मशहूर एक्ट्रेस पायल रोहतगी को राजस्थान पुलिस ने अहमदाबाद से गिरफ्तार किया। राजस्थान पुलिस पायल की तलाश में अहमदाबाद पहुंची थी। सोशल मीडिया पर सितम्बर 2019 को पायल रोहतगी की ओर से एक वीडियो पोस्ट डाली गई थी। जिसमें नेहरू खानदान को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी जिस पर बूंदी जिले के पुलिस पायल के खिलाफ आई टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
I am arrested by @PoliceRajasthan for making a video on #MotilalNehru which I made from taking information from @google ???? Freedom of Speech is a joke ???? @PMOIndia @HMOIndia
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) December 15, 2019
पायल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे मोतीलाल नेहरू पर वीडियो बनाने के लिए राजस्थान पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया है, जिसकी जानकारी मैंने गूगल से ली थी। अभिव्यक्ति की आजादी मजाक है।’ साथ ही पायल ने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री ऑफिस और गृह मंत्रालय को टैग भी किया है। हालांकि अभी गिरफ्तारी को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
बीकानेर के इस मेडिकल स्टोर का लाईसेंस पांच दिनों के लिए किया निलंबित
इससे पहले 5 दिसंबर को राजस्थान पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर विवादित टिप्पणी करने के लिए पायल रोहतगी को नोटिस भी जारी किया था। बताया जा रहा है कि उन्होंने सितंबर में फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो शेयर किया था।
बीकानेर पुलिस : लेन-देन के मामले में 15 वर्षों से फरार आरोपी गिरफ्तार
पूनिया का हमला- किसान बेहाल, सीएम गहलोत दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने में व्यस्त
आईटी एक्ट की धारा 66ए के मुताबिक अगर कोई भी व्यक्ति जो इंटरनेअ पर अपमानजनक, नुकसान पहुंचाने वाला या फिर कानून व्यवस्था को भंग करने वाली सामग्री डालती है तो उसे तीन साल तक जेल की सजा हो सकती है।