





जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में लॉकडाउन (Lockdown) के बीच पाली में एक दूधिये को रोकने पर कांस्टेबल संदीप कुमार से अभद्रता करने के मामले में एएसपी (ASP) रामेश्वर लाल मेघवाल को एपीओ कर दिया गया है। राज्य के गृह विभाग (ग्रुप-1) की ओर से इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं। एपीओ के दौरान एएसपी मेघवाल का पदस्थापन पुलिस मुख्यालय में रहेगा।
आपको बता दें कि एएसपी रामेश्वर लाल मेघवाल का कांस्टेबल संदीप कुमार से कथित तौर पर गाली-गलौज और अभद्रता करने का एक ऑडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था। इस दरम्यान कांस्टेबल संदीप कुमार ने पाली के पुलिस अधीक्षक को एएसपी मेघवाल की शिकायत की थी। घटना के बाद कांस्टेबल संदीप कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया था, लेकिन ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस मामले ने तूल पकड़ लिया।
इधर, इसके साथ ही राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात आदेश जारी कर 5 अन्य आरपीएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए हैं। तबादला आदेश के अनुसार आरपीएस सुरेंद्र कुमार भाटी को एएसपी अजमेर शहर, हिमांशु शर्मा को एएसपी गंगापुर सिटी, वीरेंद्र कुमार मीणा को एएसपी झुंझुनू, मुकेश कुमार सांखला को एएसपी ग्रामीण, (उदयपुर), दशरथ सिंह को एएसपी भीनमाल (जालोर) और राजकुमार चौधरी को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर मुख्यालय के पद पर लगाया गया है।
बीकानेर: शाम 7 से सुबह 7 बजे तक कोई गतिविधि नहीं होगी, 6 बजे बाद ये दुकानें …





