Monday, December 23, 2024
Hometrendingराजस्‍थान : ...लो खुल रहा है राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा, सीएम ने...

राजस्‍थान : …लो खुल रहा है राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा, सीएम ने एक सप्‍ताह में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राजस्‍थान में राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा जल्‍द ही खुलने वाला है। इस बीच, रविवार को जयपुर में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी अविनाश पांडे और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंत्रियों से जिला स्तर पर राजनीतिक नियुक्तियों के प्रस्ताव अगले एक सप्ताह में तैयार करके भेजने के लिए कहा है।

आपको बता दें कि जिला स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विभिन्न समितियों में मनोनीत कर राजनीतिक नियुक्तियां दी जाएगी। जिला स्तर पर नियुक्तियां होने के बाद वरिष्ठ नेताओं को प्रदेश स्तर के बोर्ड एवं निगमों में चेयरमैन और सदस्य बनाया जाएगा। अधिकांश मंत्रियों ने इसके लिए प्रस्‍ताव बनाने का काम लगभग पूरा भी कर लिया है।

रविवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश की सरकार का 17 दिसंबर को एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर जयपुर में प्रदेश स्तरीय आयोजन करने के साथ ही जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि सरकार के अब तक हुए निर्णयों का प्रचार-प्रसार करने के लिए विचार-गोष्ठी और प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी । इनमें कांग्रेस के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के नेता शामिल होंगे।

राजस्थान : सीएम गहलोत की मंत्रियों को हिदायत- अब काम तो करना…

आसन को नमन, अर्जुन-आचार्य को चरण स्‍पर्श, सुशीला कंवर ने ऐसे संभाला पदभार…देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular