






जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालक शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। इसके चलते करीब सात हजार पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। आपको बता दें कि दो दिन हड़ताल के बाद भी राज्य सरकार और पंप संचालकों के बीच सहमति नहीं बन सकी है। ऐसे में राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से गुरुवार शाम को एक बैठक के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी और महासचिव शशांक कौरानी ने बताया कि प्रदेश के किसी भी पंप पर न तो बिक्री रहेगी और न ही डिपो से माल खरीदेंगे।
आपको बता दें कि एसोसिएशन की ओर से वैट दरों को कम करने की मांग को लेकर दो दिन तक सांकेतिक हड़ताल की थी। साथ में चेतावनी दी थी कि यदि 14 सितंबर तक उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे अगले दिन यानी 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।



