








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता रामेश्वर लाल डूडी को आज जयपुर के एसएमएस अस्पताल से एयर लिफ्ट करते हुए दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। एयर शिफ्ट के दौरान मौके पर बडी संख्या में कांग्रेस नेता व उनके समर्थक मौजूद रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देर रात रामेश्वर डूडी की कुशलक्षेम पूछने के लिए एसएमएस अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में डूडी की मेडिकल अपडेट लेने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि शुभ संकेत इस बात को लेकर है कि समय पर उनका ऑपरेशन हो गया।
चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि काफी बड़ा क्लॉट था जिसे टाइम रहते निकाल दिया गया है। ऑपरेशन के बाद बिना किसी सपोर्ट के शरीर के बाकी अंग बराबर काम कर रहे हैं। बीपी, किडनी, हार्ट सही तरीके से काम कर रहे हैं। इससे लगता है कि उनके स्वास्थ्य में इंप्रूवमेंट है। अब आगामी ट्रीटमेंट के लिए उन्हें मेदांता शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि वेंटिलेटर सपोर्ट के साथ ही उन्हें मेदांता ले जाया गया है।
आपको बता दें कि रामेश्वर डूडी को रविवार सुबह सात बजे सिर में दर्द महसूस हुआ। उन्होंने दवा ली थी, लेकिन स्थिति बिगड़ती गई। करीब साढ़े आठ बजे उन्हें श्यामनगर आवास से मानसरोवर स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। रास्ते में उन्हें उल्टी हुई फिर वे बेहोश हो गए। निजी अस्पताल में उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर लिया गया। बाद में उन्हें एसएमएस अस्पताल लाया गया जहां सर्जरी की गई।





