








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता रामेश्वर लाल डूडी की हालत स्थित बनी हुई है। रविवार को ब्रेन हेमरेज होने के बाद एसएमएस अस्पताल में न्यूरो सर्जरी की गई थी। डूडी के स्वास्थ्य की स्थिति जानने के लिए अस्पताल पहुंचने वाले नेताओं और काय्रकर्त्ताओं को तांता लगा हुआ है।
बीकानेर देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बताया कि आज सुबह चिकित्सकों से बातचीत हुई जिसमें उन्होंने बताया कि सर्जरी के बाद डूडी के स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिल रहा है। हालांकि, पूरी स्थिति सर्जरी के 24 घंटे बाद साफ हो सकेगी। बहरहाल, आज डूडी की कुशलक्षेम पूछने के लिए भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत सहित अनेक नेता अस्पताल पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
आपको बता दें कि रामेश्वर डूडी को रविवार सुबह सात बजे सिर में दर्द महसूस हुआ। उन्होंने दवा ली थी, लेकिन स्थिति बिगड़ती गई। करीब साढ़े आठ बजे उन्हें श्यामनगर आवास से मानसरोवर स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। रास्ते में उन्हें उल्टी हुई फिर वे बेहोश हो गए। निजी अस्पताल में उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर लिया गया। बाद में उन्हें एसएमएस अस्पताल लाया गया। डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन थियेटर में डूडी की तीन घंटे सर्जरी चली, जिसमें ब्रेन से क्लॉट निकाल दिया गया है। अब 24 घंटे बाद ही डूडी के स्वास्थ्य की स्थिति साफ हो पाएगी।





