Sunday, January 5, 2025
HometrendingRajasthan News : अत्यधिक बारिश के कारण रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी

Rajasthan News : अत्यधिक बारिश के कारण रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार पश्चिम रेलवे क्षेत्र में भारी बारिश होने एवं बड़ौदा डिविजन में रेल पुल पर पानी का लेवल खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की विभिन्‍न रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी।

मार्ग परिवर्तन…

1. दिनांक 17-9-2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12939 पुणे- जयपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया! भेष्टन, जलगांव, भुसावल, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर एवं नागदा होकर संचालित होगी।

नोट : पूर्व में यह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा, अहमदाबाद, पालनपुर, अजमेर होकर संचालित की जानी थी, किंतु अब यह उपरोक्त अनुसार मार्ग परिवर्तित रहेगी*

2. गाड़ी संख्या 04167, आगरा कैंट–अहमदाबाद स्पेशल रेल सेवा, को दिनांक 17.09.23 को आगरा कैंट से रवाना हुई है, वह परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, अजमेर, पालनपुर एवं अहमदाबाद संचालित की जाएगी।

आंशिक रद्द रेल सेवा बहाल…

1. गाड़ी संख्या 04711, बीकानेर– बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा, जो दिनांक 16.07.23 को बीकानेर से रवाना हुई है, वह रेल सेवा बांद्रा टर्मिनस तक संचालित की जाएगी। पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस रेल सेवा को अहमदाबाद– बांद्रा टर्मिनस के मध्य रद्द कर दिया गया था, किंतु अब यह रेल सेवा बांद्रा टर्मिनस तक संचालित की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular