







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में विधानसभा चुनाव-2023 को देखते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता का ऐलान जल्द होने वाला है। संभावना जताई जा रही है कि भारत चुनाव आयोग की ओर से राजस्थान सहित पांच राज्यों में 8 से 10 अक्टूबर के बीच आचार संहिता का ऐलान किया जा सकता है।
आपको बता दें कि भारत चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में आयोग के अधिकारियों की टीम पांचों चुनावी राज्यों के दौरे करके दिल्ली आ चुकी है।
चुनाव आयोग के चुनाव कार्यक्रमों के ऐलान के साथ ही चुनावी राज्यों में तुरंत प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके बाद इन राज्यों की सरकारें कोई राहत भरी या सौगातें देने वाली कोई सरकारी लोक लुभावन घोषणा नहीं कर सकेंगी। इसके साथ ही राजनीतिक दलों को आयोग के सख्त दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।



