Tuesday, February 25, 2025
Hometrendingराजस्‍थान : मंत्रियों, विधायकों सहित अन्‍य नेता करेंगे 15 किमी. की पदयात्रा,...

राजस्‍थान : मंत्रियों, विधायकों सहित अन्‍य नेता करेंगे 15 किमी. की पदयात्रा, पीसीसी को भेजना होगा रूट चार्ट

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में कांग्रेस एक्टिव मोड पर है। अगले विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी अपने नेताओं को सक्रिय करने में जुटी है। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी मंत्रियों और विधायकों से कहा है कि वे 28 जनवरी को अपने सम्बन्धित क्षेत्र में पदयात्रा निकाल कर जनता से संवाद करें। पीसीसी ने पदयात्रा से सात दिन पहले कमेटी को रूट चार्ट भेजने को भी कहा है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अनुसार, मंत्रीमण्डल के सदस्य, विधानसभा चुनाव-2018 में रहे पार्टी प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, जिला कांग्रेस कमेटियों के वर्तमान, निवर्तमान जिलाध्यक्ष और प्रमुख कांग्रेसजन को प्रत्येक माह अपने से संबंधित क्षेत्र में 15 किलोमीटर की पदयात्रा निकालेंगे। इस संबंध में एक परिपत्र भी जारी किया है। इसमें एआईसीसी व पीसीसी सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक, विधायक प्रत्याशी, वर्तमान, निवर्तमान जिलाध्यक्ष, निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष, बोर्ड, निगम के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्ष, विभागों व प्रकोष्ठों के वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष व संयोजक, नगर निकाय के अध्यक्ष को तैयारी करने को कहा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular