जयपुर abhayindia.com प्रदेश की कांग्रेस सरकार आगामी 17 दिसंबर को अपने कार्यकाल का 1 साल पूरा करने जा रही है। इसके साथ ही पार्टी हाईकमान मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करा रही है। सूत्रों के मुताबिक, इसकी जिम्मेदारी पार्टी के प्रदेश प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे, राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल और तरुण कुमार को दी गई है। इन नेताओं की टीम मंत्रियों के अब तक के कामकाज के बारे में फीडबैक ले रही है।
बताया जा रहा है कि प्रत्येक मंत्री के कामकाज की नियमित रिपोर्ट कांग्रेस हाईकमान को भेजी जा रही है। रिपोर्ट में जिन मंत्रियों की परफॉर्मेंस खराब होगी, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इस बीच, हालांकि पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कामकाज में कमजोर रहे मंत्रियों को परफॉर्मेंस सुधारने की हिदायत भी दे दी है। पांडे के अनुसार, कमजोर परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों को बाहर करने के साथ नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। इसके अलावा अच्छी परफॉर्मेस वाले राज्य मंत्रियों को प्रमोट भी किया जा सकता है।
पंचायत चुनाव : …तो इनके लिए भी खुल जाएगा सरपंची का द्वार, सरकार बदलेगी फैसला…