जयपुर abhayindia.com प्रदेश की गहलोत सरकार की बुधवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सरकार का 1 साल का कार्यकाल होने के मौके पर प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित का निर्णय भी हुआ। इसके अंतर्गत 17 दिसंबर से तीन दिवसीय आयोजन होंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री 10 जनता क्लिनिक का शुभारम्भ करेंगे। इसकी शुरूआत 18 दिसम्बर को जयपुर के जगतपुरा स्थित वाल्मीकि नगर में क्लिनिक खोलकर की जाएगी। इसी दिन से ही “निरोगी राजस्थान” अभियान का भी होगा आगाज। 19 दिसंबर को औद्योगिक विकास नीति की थीम पर एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। एक दिसंबर से 31 मार्च तक भामाशाह-जन आधार कार्ड जारी किये जाएंगे।
इसके अलावा राजस्थान के पर्यटन क्षेत्रों को मेडी टूरिज्म के तौर पर विकसित किया जाएगा। बैठक में हुए निर्णय के अनुसार, प्रदेश जल्द ही योगा, नेचरोपैथी और आयुर्वेद समेत अन्य पद्धतियों के लिए केन्द्र शुरू किए जाएंगे।
राजस्थान के इन जिलों में बारिश व ओलावृष्टि के आसार, अलर्ट जारी