








जयपुर Abhayindia.com केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने राजधानी जयपुर में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। मंत्री मेघवाल ने कहा है कि (Rajasthan Lockdown) के दौरान पुलिस लोगों की आवाजाही रोकने में लापरवाह रही, इसके कारण जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण इतना अधिक फैल गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री मेघवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार को जयपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए और अधिक प्रयास करने की जरूरत है। राज्य सरकार ‘भीलवाड़ा मॉडल’ के जरिये संक्रमण को रोकने का श्रेय ले रही है, लेकिन राजधानी में संक्रमण बेकाबू हो रहा है।
मंत्री मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार को जयपुर के रामगंज तथा इसके आसपास की बस्तियों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। देश में जयपुर कोरोना वायरस संक्रमण का हॉटस्पॉट बना हुआ है, जहां आज तक संक्रमण के 600 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जयपुर में पुलिस ने प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू और लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया है। लोगों की आवाजाही को उस तरह से प्रतिबंधित नहीं किया गया जिस तरह से किया जाना चाहिए था।
आपको बता दें कि इससे पहले जयपुर के सांसद रामचंद्र बोहरा ने रामगंज में संक्रमण के मामले उठाते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की मांग की थी। इधर, जयपुर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव के हवाले से आई खबर में कहा गया है कि लॉकडाउन और कर्फ्यू का सही तरीके से पालन सुनिश्चित किया गया है। श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्थान सशस्त्र बल (आरएसी) की बटालियनों को पहले से ही रामगंज में तैनात किया जा चुका है। पुलिस लॉकडाउन और कर्फ्यू के अनुपालन को सुनिश्चित कर रही है।
गौरतलब है कि जयपुर शहर के परकोटे में घनी आबादी वाले क्षेत्र में बसा रामगंज कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन गया है। राजधानी में अब तक 648 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से अधिकांश केस रामगंज और आसपास के क्षेत्रों से ही है।
केन्द्र सरकार के माध्यम से उपलब्ध हों टेस्टिंग किट, वेंटीलेटर एवं अन्य उपकरणः मुख्यमंत्री गहलोत
बुधवार से शुरू होंगी 400 मोबाइल ओपीडी वैन, निजी अस्पतालों ने किसी मरीज को वापस भेजा तो सख्त कार्रवाई
India Lockdown : लॉकडाउन के बाद भी आसान नहीं होगी उड़ान, महज 20 प्रतिशत…





