जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा में आज आदिवासियों और दलितों बच्चों को स्कॉलरशिप में आय सीमा से जुड़ा सप्लीमेंट्री सवाल पूछने की मंजूरी नहीं देने के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा विधानसभा स्पीकर डॉ. सी. पी. जोशी से उलझ गए। स्पीकर जोशी और रामनारायण मीणा के बीच जमकर बहस हो गई। रामनाराण मीणा का ओबीसी, एमबीसी और गरीब सवर्णों के बच्चों को स्कॉलरशिप देने में तय आय सीमा और उसे खत्म करने पर सवाल लगा था। सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने सवाल के जवाब में बताया कि स्कॉलरशिप में आय सीमा का प्रावधान खत्म नहीं होगा। इस पर रामनारायण मीणा ने एससी–एसटी के बच्चों की स्कॉलरशिप में आय सीमा को लेकर सवाल पूछा तो स्पीकर ने यह कहकर मंजूरी नहीं दी कि यह इससे रेलिवेंट नहीं है, इसलिए अनुमति नहीं दी जा सकती।
रामनारायण मीणा ने कहा कि सवाल पूछना हमारा प्रिविलेज है। यह नहीं चलेगा। इस पर स्पीकर ने कहा कि मैं इसकी इजाजत नहीं दे सकता। अप्रासंगिक सवाल पूछने की इजाजत नहीं दी जा सकती, यह प्रिविलेज नहीं है, आप सीनियर सदस्य हैं, इस तरह का आचरण कर रहे हैं। इस पर रामनारायण मीणा फिर बोलने लगे। स्पीकर और रामनारायण मीणा के बीच काफी देर तक नोकझोंक चलती रही। नाराज स्पीकर ने रामनारायण मीणा को फटकार लगाते हुए संसदीय कार्यमंत्री से कहा कि यह बर्दाश्त नहीं होगा।
आपको बता दें कि इन दिनों सियासी हलकों में स्पीकर जोशी के तल्ख तेवरों की खूब चर्चा हो रही है। स्पीकर ने कल सीएम के सलाहकार सयंम लोढ़ा को पुलिस के खिलाफ सदन में नारे लगाने पर मार्शल से बाहर निकलवा दिया था। आज स्पीकर ने कांग्रेस के पांच बार के वरिष्ठ विधायक और पूर्व डिप्टी स्पीकर रामनारायण मीणा को ही फटकार दिया। कई वरिष्ठ विधायकों का तर्क है कि सवाल पूछने का स्कोप सीमित करना गलत है।
2024 के चुनाव में भाजपा को मजबूत टक्कर दे सकती है कांग्रेस? चुनावी रणनीतिकार ने दी ये दलीलें…
राजस्थान : एक बार फिर लगेगा मंत्री दरबार, सप्ताह में तीन दिन समस्याएं सुनेंगे मंत्री…