








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सत्ता के लिए संघर्ष का दौर अब भी जारी है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानों के तीर चलाए जा रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर एक बयान सामने आया है। शेखावत ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की ‘चुप्पी’ एक ‘रणनीति’ हो सकती है। कभी-कभी चुप्पी शब्दों से भी ज्यादा गूंजती है।
शेखावत ने पीटीआइ को दिए इंटरव्यू में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि खुद कांग्रेस नेता ने पार्टी के अंदर और बाहर अपने विरोधियों को निशाना बनाते हुए राज्य में राजनीतिक ड्रामा रचा है।
शेखावत ने यह भी कहा कि राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रमों से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है और यह कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई है जिसमें मुख्यमंत्री और उनके पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट शामिल हैं। इस पूरे संकट के लिए वे भाजपा को दोषी ठहरा रहे हैं और इसके नेतृत्व की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
गोपेश्वर भूतनाथ महादेव मंदिर में नोटों व सिक्कों से विशेष शृंगार
बीकानेर Abhayindia.com सावन माह में शहर में शिव भक्ति की सरिता बह रही है। सोमवार को सावन माह अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी। सावन माह में शिव आराधना का विशेष महत्व होने के कारण गोपेश्वर बस्ती स्थित गोपेश्वर भूतनाथ महादेव मंदिर में नोटों व सिक्कों से विशेष शृंगार किया गया।
सावन माह में शिव आराधना का विशेष महत्व होने के कारण गोपेश्वर बस्ती स्थित गोपेश्वर भूतनाथ महादेव मंदिर में नोटों व सिक्कों से विशेष शृंगार किया गया। पंडित राजू महाराज ने बताया कि शिव प्रतिमा, शिवलिंग के शृंगार में 20,50,100 व 200 रुपए के नोटों के साथ ही सिक्कों से मनमोहक शृंगार किया गया। पूजन-अभिषेक के बाद आरती हुई। श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर से कोरोना के प्रकोप से बचाने की प्रार्थना की।





