जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में बेरोजगारी के आलम का अंदाजा स्वायत्त शासन विभाग की ओर से आयोजित की जा रही सफाई कर्मचारी भर्ती में आए आवेदनों की संख्या देखकर लगाया जा सकता है। यहां प्राप्त आवेदनों ने अब तक के रिकार्ड ध्वस्त कर दिए है। आपको बता दें कि विभाग ने 13184 पदों के लिए 16 जून से चार अगस्त तक आवेदन लिए थे। इस दौरान विभाग के पास कुल 8 लाख 39 हजार बेरोजगार युवाओं ने आवेदन किया है।
आपको बता दें कि राज्य सरकार प्रदेश के कुल 176 निकायों में सफाईकर्मियों की भर्ती करने जा रही है. सबसे ज्यादा आवेदन नगर निगम जयपुर ग्रेटर में आए हैं, यहां पर 3670 पदों के विरुद्ध 3 लाख 35 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। जबकि हेरिटेज निगम में 108 पदों के लिए 22 हजार लोगों ने आवेदन किया है।