Wednesday, January 29, 2025
Hometrendingराजस्थान : ...तो आज ही हो जाएगा मंत्रिमंडल के गठन पर अहम्...

राजस्थान : …तो आज ही हो जाएगा मंत्रिमंडल के गठन पर अहम् फैसला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल के गठन को लेकर फैसला संभवत: शुक्रवार शाम तक हो सकता है। मंत्रिमंडल को लेकर दो दिनों से दिल्ली में गहन विचार-विमर्श हो रहा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक शाम तक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मंत्रियों के नामों पर मंथन करने के बाद फैसला ले सकते हैं।

सूत्रों ने यह भी बताया कि फिलहाल मंत्रियों के नामों पर एकराय बनाने के लिए सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम पायलट के अलावा राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे और चुनाव में कांग्रेस पर्यवेक्षक के. सी. वेणुगोपाल के साथ मुलाकात एवं बैठक का दौर चल रहा हैं। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक होगी। इस बीच कांग्रेस के कई विधायक अब भी दिल्ली में डेरा जमाये बैठे हैं।

सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल के बारे में फैसला होते ही सोमवार तक मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जा सकती है। चर्चा यह भी है कि विधानसभा अध्यक्ष बनाने को लेकर भी फैसला हो सकता है।

मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए इन विधायकों ने डाला दिल्ली में डेरा

बीकानेर : डिग्रीधारी पर भारी पड़ रहे ये झोलाधारी डॉक्टर, फिर भी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular