








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में बारिश का मौसम एक बार फिर आने वाला है। बंगाल की खाड़ी में एक से दो दिन में सक्रिय होने वाले परिसंचरण तंत्र के चलते यह बदलाव देखने को मिल सकता है। बहरहाल, पिछले कई दिनों से तापमान बढने से गर्मी के तेवर तीखे बने हुए है।
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से दस से अधिक जगहों पर बारिश होने की संभावना है। बारिश का दौर इस महीने के आखिरी सप्ताह तक जारी रह सकता है। बहरहाल, बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश भी हुई। श्रीगंगानगर, झालावाड़, बांसवाड़ा और सवाई माधोपुर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है।
आपको बता दें कि प्रदेश के कोटा में अब तक सबसे ज्यादा बारिश हुई है। इसके अलावा झालावाड़, सिरोही, प्रतापगढ़, श्रीगंगानगर, बारां में भी इस बार रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है।





