Thursday, November 14, 2024
Hometrendingराजस्‍थान हाउसिंग बोर्ड : एक समय तनख्‍वाह देने के नहीं थे पैसे,...

राजस्‍थान हाउसिंग बोर्ड : एक समय तनख्‍वाह देने के नहीं थे पैसे, आज टर्नओवर में नंबर वन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayndia.com देश की ख्यातनाम ’स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस– 2022’ की ताजा रिपोर्ट में राजस्थान आवासन मंडल के पुनरुत्थान एवं सुदृढ़ीकरण के चलते देशभर में दूसरे साल प्रथम स्थान पर बढ़त कायम रखी। यह उपलब्धि हाउसिंग के क्षेत्र मंडल को हासिल हुई है। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने मंडल के कार्मिकों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एक दौर था जब मंडल के पास कार्मिकों को तनख्वाह देने के लिए भी पैसे नहीं थे, वहीं पिछले 4 सालों में मंडल का पुनरुत्थान और सुदृढ़ीकरण किया गया, जिसके चलते अब मंडल का टर्नओवर 8500 करोड़ तक जा पहुंचा है और वित्तीय स्थिति दिनदिन मजबूत हो रही है।

आयुक्त ने बताया कि स्कॉच टीम द्वारा मंडल द्वारा लीक से हटकर किए जा रहे कार्यों को सराहा और देश भर के लिए मिसाल भी बताया। उन्होंने बताया कि मंडल द्वारा कोचिंग हब, सिटी पार्क, चौपटियां, शिक्षक और प्रहरियों के लिए आवास, ऑल इंडिया सर्विसेज, स्टेट सर्विसेज, कांस्टीट्यूशनल क्लब, विधायक आवास योजना, पार्कों में ओपन जिम लगाना तथा एक्ट में संशोधन कर 1 लाख वर्ग मीटर और लगभग 15 करोड रुपए की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराना जैसे प्रयासों को स्कॉच रिपोर्ट में खासा सराहा गया।

प्रदेश ने भी बेहतरीन फ्लैगशिप और जन कल्याणकारी योजनाओं के चलते देश भर ने बेहतरीन छलांग लगाते हुए 15 स्थान से तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। रिपोर्ट में राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य, सामाजिक न्यायसामाजिक सुरक्षा, ई गवर्नेंस, पेयजल, यातायात, कृषि, शिक्षा, शहरी विकास, कौशल विकास सहित अन्य क्षेत्रों में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए भी सराहा गया है।

आपको बता दें कि स्कॉच समूह हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेशों द्वारा विभिन्न प्रोजेक्टों के प्रगति के आधार पर रैंकिंग जारी करता है इस कोच की रिपोर्ट को देश भर में निर्विवाद और अधिकारिक माना जाता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular