Thursday, January 16, 2025
Hometrendingराजस्‍थान : 9 जिलों में लू का अलर्ट, तीन दिन रहेगा असर

राजस्‍थान : 9 जिलों में लू का अलर्ट, तीन दिन रहेगा असर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में इस बार मार्च में ही गर्मी के तेवर तीखे हो गए है। इस बीच, मौसम विभाग ने गर्मी बढऩे की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, 9 जिलों में हीट वेव यानी लू चलेगी। बुधवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर व भरतपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में 25 से 30 किलोमीटर रफ्तार की हवाएं चलने की संभावना है।

इसी तरह गुरुवार को भी पूर्वी राजस्थान के डूंगरपुर, सिरोही व टोंक तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर व पाली जिलों में कहीं कम व कहीं अति तेज लू चल सकती है। 18 मार्च को पूर्वी राजस्थान में इसका असर कम हो जाएगा। लेकिन, पश्चिमी राजस्थान बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर व पाली जिलों में लू का असर बरकरार रहेगा।

स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, आगामी 20 मार्च तक प्रदेश में कहीं भी बरसात की संभावना नहीं है। राजस्थान के पश्चिम और दक्षिण राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों और कोंकण में अगले दो दिनों तक लू चलने की संभावना है। इसके अलावा गंगा के मैदानी इलाकों में मध्यम से तेज हवाएं चल सकती है। केरल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों और कोंकण और गोवा में अगले 24 घंटों तक भीषण लू जारी रह सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular