Tuesday, May 13, 2025
Hometrendingराजस्‍थान : बजट सत्र से पहले अलर्ट मोड पर सरकार, आज सीएम...

राजस्‍थान : बजट सत्र से पहले अलर्ट मोड पर सरकार, आज सीएम गहलोत लेंगे मैराथन मीटिंग…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में 9 फरवरी से शुरू हो रहे राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र से पहले राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है। बजट पूर्व सुझावों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार बैठकें करते हुए विभागों के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं। सीएम गहलोत ने आज सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों की बैठक बुलाई है। दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में सभी विभागों के समस्त एसीएस, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव, विशिष्ट शासन सचिवों की बैठक बुलाई गई है। सभी विभागों के तमाम आला अधिकारी सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस फॉल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मुख्य सचिव उषा शर्मा सीएम हाउस से बैठक में जुड़ेंगे।

बताया जा रहा है कि सीएम गहलोत ने सभी विभागों के एसीएस और प्रमुख शासन सचिवों को अपनेअपने विभागों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड साथ लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली बैठक में तमाम अधिकारियों से विभागवार कामकाज का रिपोर्ट कार्ड लेंगे। साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी लेंगे। लंबे अरसे के बाद यह पहला मौका है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तमाम विभागों के प्रमुख अधिकारियों की बैठक बुलाई है। आपको बता दें कि दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री जहां विभागों के प्रमुख अधिकारियों के साथ उनके विभागों का रिपोर्ट कार्ड लेंगे तो वहीं शाम 4 बजे सहकारिता विभाग से संबंधित विषयों के लिए गठित कैबिनेट सब कमेटी से प्राप्त रिपोर्ट पर फैसला लेने के लिए बैठक भी लेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम 5 बजे कृषि कानूनों में संशोधन के अभाव कृषि विपणन विभाग को हुए भारी नुकसान और परेशानियों को लेकर विभागों के मंत्रियों की बैठक लेंगे। बैठक में कृषि मंत्री लाल सिंह कटारिया और कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा बैठक में शामिल होंगे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular