जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा की तीसरी सूची के लिए दावेदारों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। संभावना जताई जा रही है कि अगली सूची अगले दो-तीन दिनों में कभी भी जारी हो सकती है।
आपको बता दें कि भाजपा अब तक 126 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। प्रदेश की शेष रही 76 सीटों के लिए राजस्थान भाजपा कोर कमेटी ने पैनल तैयार कर लिया है। अब केन्द्रीय चुनाव समिति की 30 अक्टूबर और 1 नवम्बर के बीच होने वाली बैठक में पैनल पर चर्चा होगी तथा सहमति के बाद सूची घोषित की जाएगी।
खबर है कि अब तक जारी भाजपा की दो सूचियों के बाद कई सीटों पर दावेदार बगावत पर उतर आए हैं। इसके लिए डैमेज कंट्रोल कमेटी अपने काम में जुटी हुई है। भाजपा अब अपनी तीसरी सूची के लिए फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।