Jaipur. Abhayindia.com प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाता सूचियों को अद्यतन करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के संबंध में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत अब तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6 के जरिए 8 लाख 27 हजार आवेदन प्राप्त हुए है।
उन्होंने बताया कि इसी तरह प्रपत्र 7 के अन्तर्गत मौजूदा निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने के प्रस्तावों में या दर्ज प्रविष्टियों में आपत्ति एवं नाम विलोपन के लिए 3 लाख 54 हजार आवेदन प्राप्त हुए है। वहीं, मतदान सूची में संशोधन के लिए प्रपत्र 8 के तहत निर्वाचन क्षेत्र में निवास का स्थानान्तरण, प्रविष्टियों में सुधार के लिए 3 लाख 78 हजार आवेदन प्राप्त हुए है।
गुप्ता ने अपील करते हुए कहा कि 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जुड़वाये जिससे कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने हेतु, विलोपन हेतु, संशोधन हेतु 28 सितंबर 2023 तक निस्तारण किया जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार पुनरीक्षण कार्यक्रम का पर्यवेक्षण करने हेतु भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को संभागवार रोल आब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया गया है।
मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए पंजीकरण भारत निर्वाचन आयोग के वोटर सर्विस पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस विषय में वोटर हेल्पलाइन नम्बर 1950 से भी जानकारी ली जा सकती है। वोटर हेल्पलाइन एप पर क्यूआर कोड एवं एपिक नंबर के द्वारा मतदाता सूची में पंजीकरण की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि मतदाता विभागीय वेबसाइट https://ceorajasthan.nic.in/ पर उपलब्ध प्रारूप सूची के माध्यम से अपनी मतदाता संबंधी जानकारी देख सकते है।
आपको बता दें कि मतदाता सूची का द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 21 अगस्त से संचालित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत मतदाता सूचियों के अद्यतन का कार्य किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत 27 अगस्त व 10 सितम्बर को राज्य के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष कैम्प भी आयोजित किए गए। 04 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।