







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में इस बार कांग्रेस और भाजपा के लिए “हनुमान” और “रावण” की जोड़ी खलबली मचा सकती है। असल में, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सुप्रीमो एवं सांसद हनुमान बेनीवाल ने चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन की घोषणा कर दी है। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चंद्रशेखर का उपनाम “रावण” है। ऐसे में हनुमान और रावण की जोड़ी के गठबंधन के बाद से कई सीटों पर कांग्रेस और भाजपा की प्रत्याशियों की हवाइयां उड़ने लगी है। माना जा रहा है कि दोनों ही क्षेत्रीय पार्टियां प्रमुख राजनीतिक दलों का गणित बिगाड़ सकती है।
आपको बता दें कि आरएलपी के हनुमान बेनीवाल का किसान और जाट बाहुल्य सीटों पर काफी दबदबा माना जाता है। वहीं, प्रदेश की दलित बाहुल्य सीटों पर चंद्रशेखर असरकारक साबित हो सकते हैं।
इस बीच, आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने दावा किया है कि इस गठबंधन से कई विधानसभा क्षेत्रों पर असर पड़ेगा। युवा और किसान को बदलाव की उम्मीद है और उस बदलाव को यह गठबंधन गति देगा। राजस्थान की जंग मिलकर जीतेंगे। जल्द ही उम्मीदवारों की सूची घोषित की जाएगी।



