जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर कांग्रेस की चौथी लिस्ट कभी भी जारी हो सकती है। इस सूची के इंतजार के बीच आज कांग्रेस ने गारंटी यात्रा को लेकर प्रभारियों और समन्वयकों की सूची जारी की है।
आपको बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए जनता से सात वादे (गारंटियां) किए हैं। ये गारंटियां जनता तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस प्रदेश में गारंटी यात्रा निकालने जा रही है। इस यात्रा की सफलता के लिए पार्टी ने सात दिग्गज नेताओं को जिम्मेदारियां दी है। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने यात्रा के प्रभारियों व समन्वयकों की सूची जारी कर दी है।
गारंटी यात्रा के प्रभारी…
सी. पी. जोशी : उदयपुर
सचिन पायलट : अजमेर
हरीश चौधरी : जोधपुर
गोविंदराम मेघवाल : बीकानेर
भंवर जितेंद्र सिह : जयपुर
मोहन प्रकाश : भरतपुर
प्रमोद जैन भाया : अंता
ये हैं समन्वयक…
काजी निजामुद्दीन
विरेंद्र सिंह राठौड़
अमृता धवन