







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। भाजपा की जहां दो सूचियां आ चुकी है वहीं कांग्रेस की अभी पहली सूची ही जारी हो सकी है। इस बीच, खबर है कि कांग्रेस की दूसरी सूची भी आज और कल में कभी भी जारी हो सकती है। हालांकि, दो दिन पहले सीईसी की बैठक में कांग्रेस ने सौ से अधिक नाम फाइनल करने का दावा किया था लेकिन पार्टी अपनी पहली सूची में महज 33 सीटों पर ही प्रत्याशी तय कर पाई है। इनमें 29 विधायकों को फिर से मैदान में उतारा गया है।
माना जा रहा है कि आने वाले एक-दो दिन में दूसरी सूची आ सकती है। इसमें भी 50 से कम सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद तीसरी और आखिरी में चौथी सूची जारी हो सकेगी। इधर, टिकट के दावेदार अब भी जयपुर और दिल्ली के चक्कर निकाल रहे हैं।
18 सीटों पर आमने-सामने का मुकाबला तय
आपको बता दें कि प्रदेश की 18 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। अब तक भाजपा ने दो सूची जारी कर 124 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं वहीं, कांग्रेस ने पहली सूची जारी कर 33 सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए है।



