जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले टिकटों को लेकर विभिन्न समाज एकजुट हो रहे हैं। इसी क्रम में वैश्य समाज ने भी चुनावी साल में अपनी ताकत दिखाने के लिए मोर्चा खोल दिया है। आपको बता दें कि वैश्य समाज 17 सितंबर को वीटी रोड मानसरोवर स्थित ग्राउंड में वैश्य महापंचायत करने जा रहा है। इससे पहले आज सुबह समाज की एकजुटता दिखाने के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में समाज के कई जनप्रतिनिधियों के साथ समाजबंधुओं ने हिस्सा लिया।
मैराथन दौड़ महावीर स्कूल से शुरू होकर रामलीला मैदान तक पहुंची। इससे पहले महावीर स्कूल में जुम्बा करवाया गया। वहीं, मैराथन का करीब 150 महिलाओं ने कलश लिए स्वागत किया।
संयोजक राकेश गुप्ता ने बताया कि मैराथन दौड़ को अध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ महावीर मार्ग, एमआई रोड, किशनपोल बाजार, त्रिपोलिया बाजार व चौड़ा रास्ता होते मैराथन यू गेट रामलीला मैदान पहुंची।
वैश्य समाज के समाजसेवी अशोक मित्तल ने बताया कि वैश्य समाज लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, लेकिन दोनों प्रमुख पार्टियों की ओर से उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया जाता। समाज ने मांग की है कि दोनों प्रमुख पार्टियों की ओर से विधानसभा और लोकसभा चुनाव में समाज को 30 से 35 टिकट दिए जाएं। कार्यक्रम के दौरान मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ, भाजपा मीडिया पैनलिस्ट एकता अग्रवाल, उपमहापौर पुनीत कर्णावत सहित समाज के प्रमुख उपस्थित रहे।