Monday, May 12, 2025
Hometrendingराजस्‍थान के डीजीपी ने पेश किया पुलिस का रिपोर्ट कार्ड, 11 प्रतिशत...

राजस्‍थान के डीजीपी ने पेश किया पुलिस का रिपोर्ट कार्ड, 11 प्रतिशत बढ़ गए अपराध…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में वर्ष 2020 की तुलना में 2021 में अपराधों में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हो गई है। पुलिस महानिदेशक एम. एल. लाठर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजस्थान पुलिस का रिपोर्ट कार्ड पेश किया।

डीजीपी एमएल लाठर ने साल 2021 को कानून व्यवस्था के लिहाज से अच्छा बताते हुए अपराधियों को सजा दिलाने में राजस्थान की स्थिति को राष्ट्रीय औसत से बेहतर बताते हुए कहा कि कमजोर वर्गो को न्याय दिलाने के मामलों में पुलिस की ओर से तुरंत एक्शन लिया गया। बीते साल पुलिस मुख्यालय की ओर से अनियमितताओं में लिप्त पाये गये पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त एक्शन किया गया है।

उन्‍होंने बताया कि वर्ष 2020 की तुलना में 2021 में सम्पत्ति संबंधी अपराधों में 20.99 प्रतिशत, डकैती में 2.63, लूट में 28.57, नकबजनी में 17.04 और चोरियों में 21.53 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। डीजीपी लाठर ने बताया कि 2019 की तुलना में 2021 में अपराधों में 4.77 प्रतिशत की कमी हुई है। वर्ष 2021 में सम्पत्ति संबंधी अपराधों के साल 2019 की तुलना में 12.66 प्रतिशत की कमी रही। डकैती में 27.10 फीसदी, नकबजनी में 5.03 और चोरियों में 14.56 प्रतिशत की कमी हुई है. जबकि लूट की वारदातों में 4.25 प्रतिशत की गिरावट रही।

उन्‍होंने बताया कि वर्ष 2020 में अपराधियों को सजा की दर के राष्ट्रीय औसत 38.90 की तुलना में राजस्थान में 56.80 प्रतिशत रहा था। यह राष्ट्रीय औसत से 17.90 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में महिला अपराधों से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण में राजस्थान देश में प्रथम रहा था। उन्‍होंने बताया कि दुष्कर्म के मामलों में जांच का औसत समय जो 2018 में 241 दिन था वह साल 2021 में घटकर महज 86 दिन रह गया है। लाठर ने कहा कि पुलिस को ग्राउंड लेवल पर अपने डेटूडे के व्यवहार में भी बदलाव लाने के लिए कदम उठाने होंगे।

पूर्व मंत्री भाटी ने एक बार फिर चढ़ाई बांहें, अबकी बार दी धरने के अलावा भूख हड़ताल की चेतावनी…

तलवारबाजी-फायरिंग के मामले में अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार, दुकान को किया…

राजस्‍थान : 8 दिन में 8 गुना बढ़ गए कोरोना के एक्टिव केस, सबसे ज्‍यादा जयपुर में, बीकानेर में…

 

 

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular