Monday, April 21, 2025
Hometrendingराजस्थान दिवसः ’राजस्थान में कोविड प्रबंधन’ विषय पर सूचना केन्द्र में संगोष्ठी...

राजस्थान दिवसः ’राजस्थान में कोविड प्रबंधन’ विषय पर सूचना केन्द्र में संगोष्ठी आयोजित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com राजस्थान दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय तथा मुक्ति संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को सूचना केंद्र में ’राजस्थान में कोविड प्रबंधन’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर ’हारेगा कोरोना जीतेगा बीकाणा’ के समन्वयक राजेंद्र जोशी ने कहा कि जिला कलेक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में चले सघन जागरूकता अभियान की बदौलत जिले में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश पाया जा सका। वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के मद्देनजर हम एक बार फिर समन्वित प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि स्वयं जागरूक होने के साथ-साथ दूसरों को भी मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए प्रेरित करें।

वरिष्ठ साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर ओर अधिक सतर्कता की जरूरत है। प्रत्येक व्यक्ति कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना के लिए अपना दायित्व समझे तथा शहर को कोरोना मुक्त बनाने के लिए अपना योगदान दें। एनआरएचएम के आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने कहा कि एक वर्ष से अधिक समय से पूरी दुनिया कोरोना के गंभीर संकट से जूझ रही है। संक्रमण रोकथाम के लिए जागरूकता की दिशा में बीकानेर में आमजन का काफी सहयोग रहा है। अब वैक्सीनेशन के लिए भी  लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। अपनी बारी आने पर टीकाकरण करवाते हुए स्वयं और परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित कर अपने हिस्से की भागीदारी निभाएं।

इससे पहले सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क हरि शंकर आचार्य ने राजस्थान दिवस के अवसर पर राज्य के इतिहास पर प्रकाश डालने के साथ यही लोक संस्कृति, कला तथा परंपराओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संकट के समय एकजुटता और सहयोग हमारी परम्पराओं को अहम हिस्सा रहा है कोरोना संकट में भी हमने इस परम्परा का निर्वहन किया है। आचार्य ने कोरोना संक्रमण रोकथाम तथा टीकाकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों की भी जानकारी दी। इस दौरान विपुल गोस्वामी, बृजेंद्र सिंह, परमनाथ सिद्ध, प्रियांशु आचार्य ने भी अपने विचार रखे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular