





जयपुर Abhayindia.com राजस्थान दिवस (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) के उपलक्ष्य में राज्य सरकार प्रदेशभर में साप्ताहिक महोत्सव आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को राजस्थान दिवस पर जयपुर में निवेश उत्सव राइजिंग राजस्थान इंपैक्ट 1.O का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में जिला स्तरीय निवेश उत्सव का आयोजन पंचायत समिति कार्यालय सभागार में जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम वर्चुअली राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित रहा।
जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के तहत जिले में 266 एमओयू किए गए हैं जिसके तहत जिले में 17500 करोड़ के रुपए के निवेश होने हैं, जिनमें से 59 की ग्राउंड ब्रेकिंग की गई है। जिसके तहत 1692 करोड़ रूपये के निवेश हुए हैं एवं करीब 3500 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। इसके साथ ही 26 एमओयू का क्रियान्वयन किया गया है जिसके तहत 700 करोड़ रूपये का निवेश किया गया है एवं 1500 लोगों को रोजगार प्राप्त हो चुका है।100 से अधिक एमओयू प्रक्रियाधीन है जिनकी जल्द ही ग्राउंड ब्रेकिंग में आने की संभावना है।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश सहारण, उपखंड अधिकारी नीमराना महेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह यादव, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल भट्ट,सहायक आयुक्त हिमांशु जोशी,जिला उद्योग अधिकारी दिलखुश मीणा, राकेश गुर्जर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, उद्योगपति एवं उद्योग एवं वाणिज्य विभाग एवं रिको टीम उपस्थित रही।
लॉजिस्टिक, डेटा सेन्टर एवं टेक्सटाइल और अपैरल पॉलिसी का किया विमोचन
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शर्मा ने उद्योग एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए लॉजिस्टिक, डेटा सेन्टर एवं टेक्सटाइल और अपैरल पॉलिसी का भी विमोचन किया। साथ ही, राइजिंग राजस्थान के निवेश प्रस्तावों की मॉनिटरिंग हेतु मोबाइल ऐप का शुभारंभ, निवेशकों को भू-आवंटन पत्र वितरण, राइजिंग राजस्थान के न्यूज लेटर का विमोचन एवं राजस्थान फाउंडेशन के नए चैप्टर्स की शुरूआत के दिशा-निर्देश भी जारी किए।





